वार्ड संसाधन केन्द्र हज़रतगंज में ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय , 315

लखनऊ।
आज दिनाँक 11/11/2024 को वार्ड संसाधन केन्द्र हजरतगंज नगर क्षेत्र जोन 1 व जोन 3  के /पार्षद/ ग्राम प्रधान/स्थानीय प्राधिकारी/प्रधानाध्यापकों का ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश के संरक्षण व खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती डा पूनम मिश्रा जोन एक व खण्ड शिक्षा अधिकारी जोन तीन प्रमेन्द्र शुक्ला के नेतृत्व व मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ जिसमें परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापक भी शामिल रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पार्षद गीता देवी  व विशिष्ट अतिथि के रूप में हिन्द नगर पार्षद सौरभ सिंह मोनू उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ पार्षद गीता देवी व , विशिष्ट अतिथि, व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खण्ड शिक्षा अधिकारी जोन तीन व खण्ड शिक्षा अधिकारी जोन एक व अतिथियों ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया। उपस्थित सभी अतिथियों के पुष्प देकर स्वागत हुआ। इस दौरान  खण्ड शिक्षा अधिकारी जोन तीन ने कहा कि आज प्राथमिक विद्यालय कॉन्वेंट को पीछे छोड़ रहे हैं। वहीं
खण्ड शिक्षा अधिकारी जोन एक श्रीमती डा पूनम मिश्रा ने संगोष्ठी का उद्देश्य बताते हुए कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों योजनाओं व सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से यूनिफॉर्म, स्कूल बैग एवं स्टेशनरी क्रय हेतु धनराशि अभिवावकों के खाते में सीधे प्रेषित किया जाता है । सरकार की मंशा है कि धनराशि का सही उपयोग हो बच्चों को अभिभाक ड्रेस आदि अवश्य खरीद कर दें.क्योंकि बच्चे ही देश के भविष्य हैं । वहीं वरिष्ठ पार्षद गीता देवी ने कहा कि विद्यालयों में भौतिक परिवेश को बेहतर बनाने के लिए मेरे द्वारा हर सम्भव सहयोग दिलाने का प्रयास किया जायेगा और बच्चों को बेहतर भौतिक परिवेश दिया जायेगा। कार्यक्रम में एसआरजी क्षमा सिंह नें NAT व NAS परीक्षा कराने के सम्बंध में अवगत कराया। एआरपी इमरान द्वारा डीबीटी पर चर्चा की गयी। शिक्षक संकुल राकेश पाण्डेय ने ऑपरेशन कायाकल्प बालिका शिक्षा व आउट ऑफ स्कूल बच्चों व विद्यालय प्रबंध समिति पर चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जोन तीन के खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रमेन्द्र शुक्ला  ने कहा कि शिक्षा हर बच्चे के लिए बहुत जरूरी है इसके लिए शिक्षा विभाग व पार्षदों द्वारा सकारात्मक प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर शिक्षक व पार्षद/प्रधान के समन्वय से ही विद्यालय की व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सकता है। विषिष्ट अतिथि हिन्द नगर पार्षद सोरभ सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग व सभी पार्षदों के समन्वय से बच्चों की शिक्षा तथा विद्यालय परिवेश को बेहतर करने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी डा पूनम मिश्रा ने कहा कि शिक्षा विभाग में बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है और निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों को गणित व भाषा मे निपुण करने के लिए सरकार द्वारा लक्ष्य बनाया गया जिसके द्वारा फरवरी 2025 तक सभी बच्चों को निपुण बना दिया जायेगा। शिक्षिका सुमन पाण्डेय द्वारा शिक्षकों व प्रधान के उन्मुखीकरण हेतु विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए विद्यालय व्यवस्था को बेहतर बनाने वे लिए प्रेरित किया गया।अलीनगर सुनहरा के इंचार्ज अध्यापक  राकेश पाण्डेय ने शिक्षकों की मूल समस्याओं पर चर्चा किया। कार्यक्रम के अंत मे खण्ड शिक्षा अधिकारी जोन एक डॉक्टर पूनम मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी शिक्षकों से निर्धारित समय के अंतर्गत बेहतर प्रयास द्वारा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया तथा उपस्थित सभी अतिथियों/ पार्षदों के सहयोग के लिए भी आभार व्यक्त किया। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के नगर अध्यक्ष संदीप सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चों ने बहुत सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।  बेसिक विद्यालय औरंगाबाद की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। बे0 वि0 तेलीबाग के बच्चों ने स्वागत नृत्य किया। बेसिक विद्यालय तेलीबाग के बच्चों ने राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति की। वहीं अलीनगर सुनहरा के बच्चो ने देश भक्ति के गाने पर नृत्य प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। तथा विद्यालय शुकुर पुर के बच्चो ने नृत्य की शानदार प्रस्तुति की। विद्यालय तेलीबाग के बच्चों नें लोकगीत प्रस्तुत किया। वहीं बेसिक विद्यालय आलमबाग के बच्चों ने लोगों को योग करना सिखाया साथ ही इसी स्कूल के बच्चों ने  मीना मंच के माध्यम से नुक्कड़ नाटक की धमाकेदार प्रस्तुति देकर लोगों की तालियां बटोरीं। बहुत सुन्दर रंगोली के लिए सुश्री अर्चना मिश्रा, श्रीमती प्रीति मिश्रा, श्रीमती अरूणा विश्वकर्मा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की बेहतर तैयारी कराने के लिए सभी विद्यालय के शिक्षकों को धन्यवाद किया गया।कार्यक्रम का संचालन राकेश पाण्डेय व सुमन पाण्डेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम कि व्यवस्था में अंशुमाला श्रीवास्तव, रूबल मिश्रा,उत्कर्ष पाण्डेय, विनोद शर्मा, संदीप सिंह, गौरव तिवारी, कृष्णा सिंह, इन्दुप्रकाश, अशोक तिवारी, राजू, रचना वर्मा ने अपना सराहनीय योगदान दिया। संगोष्ठी में अखिलेश शर्मा, आषीश त्रिपाठी, आरती सिंह, रीमा सिंह, अनिल कुमार, पूजा अरोड़ा, विनोद चौरसिया, विनोद, वसीम रजी, गीता पाण्डेय, उर्मिला चतुर्वेदी, सुषमा सिंह, चन्द्रकान्त मिश्रा, सुरेश यादव सुषमा सिंह सहित नगर जोन एक व जोन तीन के सैकड़ों की संख्या में शिक्षक व पार्षद उपस्थित रहे।

Related Articles

Comments

Back to Top