खेलकूद प्रतियोगिता में परिषदीय बच्चों ने दिखाया अपना जौहर

जनपत की खबर , 371

लखनऊ।
बेसिक स्कूलों के बच्चों कोआउटडोर और इनडोर खेलों में निपुण बनाने के लिए ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन वार्ड संसाधन केन्द्र हजरतगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय आलमबाग में हुआ। कार्यक्रम में प्राइमरी व जूनियर स्कूल के बच्चों के बीच दौड़, ऊंची व लंबी कूद, खोखो व कबड्डी आदि प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराया गया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र जोन 1,  शिक्षक व स्कूलों के प्रधानाध्यापक व प्रतिभागी छात्र मौजूद रहे। शुक्रवार को हुई ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षाधिकारी श्रीमती डा पूनम मिश्रा ने मां सरस्वती पर माल्यर्पण कर किया। खंड शिक्षाधिकारी ने कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए खेलों का बहुत महत्व है। खेल प्रतियोगिताओं के जरिए तमाम प्रतिभाओं का पता चलता है। इसके बाद बीईओ ने दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाई। 100 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में पहला स्थान आशीष राजपूत ने प्राप्त किया। 200 मीटर में राजन राम प्रथम स्थान पर रहे। कबड्डी व खोखो की प्रतियोगिता देर शाम चलती रही।

Related Articles

Comments

Back to Top