*गाजियाबाद में बेहद अप्रिय घटना घटी!!*

अन्य खबरे , 83

गजियाबाद।

जिला जज कोर्ट में अधिवक्ता नाहर सिंह यादव और उनके कई साथियों की जिला जज से बहस हो गई!!

अभद्रता होने पर जिला जज ने फोन करके पुलिस बुलाई!!

पुलिस ने हंगामा कर रहे वकीलों को लाठीचार्ज करके खदेड़ा!!

 गुस्साए वकीलों ने कचहरी की पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की, पुलिस ने बामुश्किल जज को सुरक्षित कोर्ट रूम से निकाल लिया है!! 

वकीलों का आरोप है कि पुलिस ने कोर्ट रूम में उन्हें चारों तरफ से दरवाजा बंद करके पीटा है, वकील कोर्ट के बाहर धरने पर बैठ गए, वहीं, जजों ने बदसलूकी से नाराज होकर अपना काम बंद कर दिया है!!
*कोर्ट में हुए हंगामे का वीडियो वायरल!!*

Related Articles

Comments

Back to Top