वार्ड संसाधन केन्द्र, सआदतगंज में मेडिकल एसेसमेन्ट कैंप का आयोजन

जनपत की खबर , 373

लखनऊ।
समग्र शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के अन्तर्गत (शैक्षिक सत्र - 2024-25) जनपद-लखनऊ के वार्ड संसाधन केन्द्र, सआदतगंज, नगरक्षेत्र, लखनऊ के तत्वावधान में आज दिनांक 31/08/2024 को मेडिकल एसेसमेन्ट कैंप का आयोजन परिषदीय  विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांगता प्रमाणपत्र विहीन बच्चों के दिव्यांगता प्रमाणपत्र जारी करने के लिए किया गया। इस कैम्प में नगरक्षेत्र के जोन-2 व 4 के विशिष्ट आवश्यकता वाले 60 बालक व बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।

खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री नीरज कुमार श्रीवास्तव के मार्ग निर्देशन में आयोजित इस कैम्प में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, लखनऊ के चिकित्सकों की टीम द्वारा जाँच कर 18 अस्थि दिव्यांग, 4 मूक बधिर व 12 बौद्धिक अक्षम, कुल-34 दिव्यांग बच्चों के दिव्यांगता प्रमाणपत्र  जारी किये गये।

जिला समन्वयक मीनू तिवारी ने सभी अभिभावकों को सम्बोधित कर विभाग द्वारा चलायी जा रही स्कीमों को बताते हुए दिव्यांग बच्चों को लाभान्वित करवाने पर जोर दिया। खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय ने विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने के लिए अभिभावकों को जागरूक व प्रोत्साहित किया ।

कैंप में स्पेशल एजुकेटर्स आकाश, सन्तोष सिंह, योगेन्द्र, चारु बंसल , मनीष, मुकेश, योगेश, नेहा व अशोक सिंह तथा फिजियोथेरेपिस्ट अमरेश  सिंह ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Comments

Back to Top