योगी सरकार में पत्रकारों का विशेष सम्मान -धर्मपाल सिंह सूचना विभाग के विज्ञापन वितरण में भेदभाव को दूर किया जायेगा

अन्य खबरे , 66

के . के. शुक्ला

लखीमपुर खीरी।
       यूपी के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि योगी सरकार में पत्रकारों का सम्मान बढ़ा है। सरकार निरंतर पत्रकारों के हित में काम कर रही है। श्री धर्मपाल सिंह पीलीभीत जिले में उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की जिला एवं तहसील इकाईयों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
      इस दौरान उनके समक्ष सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय द्वारा विज्ञापन वितरण में भेदभाव का मुद्दा भी उठा। जिस पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि योगी सरकार यूपी में सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है। विज्ञापन वितरण  के संबंध में सूचना निदेशक को निर्देश दिया जायेगा कि इस मामले में कोई भेदभाव मत करें। जिला सूचना कार्यालय की बिल्डिंग को लेकर मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि सरकार पहली प्राथमिकता विकास की है। पीलीभीत जिले में सूचना विभाग की अपनी जमीन है लेकिन किसी कारण बस बजट आवंटित नहीं हो सका है। सरकार शासन से इस मामले में खास पैरवी की जायेगी और आश्वस्त करता हु कि इसमें प्रभावी पैरवी की जायेगी।
       विशिष्ट अतिथि बरेली मेयर डा. उमेश गौतम ने कार्यक्रम में समा बांधते हुए पत्रकारों की बात करते हुए किसी भी विषम परिस्थितियों में हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजेश त्रिवेदी ने समाचार पत्रों की आर्थिक समस्याओं को बेबाकी से उठाया, जबकि प्रदेश महामंत्री रमेश शंकर पांडेय ने उत्तर प्रदेश सरकार की विज्ञापन नीति की विसंगतियों पर गंभीर चर्चा के साथ पत्रकारों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया।
      इसके पूर्व कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, विशिष्ट अतिथि मेयर बरेली डा. उमेश गौतम, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजेश त्रिवेदी, महामंत्री रमेश शंकर पांडेय, उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह एवं मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह ने पत्रकारों को उनके पद एवं कर्तव्य की शपथ दिलाई।
       शहर के आकेजन बैंकट लॉन में जिला अध्यक्ष हरिपाल सिंह के नेतृत्व में पीलीभीत की गजरौला इकाई, पूरनपुर इकाई, बिलसंडा इकाई, बरखेड़ा इकाई, बीसलपुर इकाई, अमरिया इकाई समेत जिले की इकाई के पदाधिकारियों समेत कार्यकारिणी सदस्यों ने गोपनीयता की शपथ ली।
       कार्यक्रम में कुमार विनय, दीपक शर्मा, अमित नारायण शर्मा, राशिद अली, बीजेपी जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, जिला सूचना अधिकारी विपिन कुमार, प्रदेश संगठन मंत्री सुधीर दीक्षित, प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, चंद्रदेव अवस्थी, पीलीभीत जिलाध्यक्ष हरिपाल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्जदेव सिंह, उपाध्यक्ष करन सिंह चौहान, विक्रांत शर्मा, महेश कौशल, आशुतोष मिश्रा, सुरेश जायसवाल, पूरनपुर अध्यक्ष राम करन शर्मा, सर्वेश शर्मा, मो. आरिफ समेत सात इकाई के सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Comments

Back to Top