
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश पर स्क्रैप व सरिया माफिया रवि काना की 120 करोड रुपए की संपत्ति की गई कुर्क
अन्य खबरे Feb 10, 2024 at 03:52 PM , 98ग्रेटर नोएडा ।
नोएडा कमिश्नरेट पुलिस की बड़ी कार्रवाई पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश पर स्क्रैप व सरिया माफिया रवि काना की 120 करोड रुपए की संपत्ति की गई कुर्क रवि काना भगोड़ा घोषित बिसरख ईकोटेक फर्स्ट समेत कई जगह रवि काना की 120 करोड रुपए की संपत्ति की गई कुर्क होने के बाद रवि काना के गुर्गों में मची हलचल गैंगस्टर में की गई कार्रवाई।
Comments