*सपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पर शेर कहकर साधा निशाना*
अन्य खबरे Feb 10, 2024 at 03:36 PM , 726*सदन में अखिलेश यादव*
मुझपे आरोप लगाया कि मैने राम का नाम नहीं लिया
जब प्रभु राम दिल में बसते हो तो नाम लेने की क्या जरूरत है
जब आप और हम नही थे तब भी राम थे, जब हम नहीं रहेंगे वो तब भी रहेंगे
ऐसा कहना कि आप प्रभु राम को लाए हैं, ये कहकर आप भगवान और धर्म का अपमान कर रहे हैं
*सपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पर शेर कहकर साधा निशाना*
कहा:
"हजूर-ए-आला आज तक बैठे इसी गम में,
महफिल लूट ले गया कोई जबकि सजाई हमने।"
साथ ही कहा खानदान की बात करने वालो को खानदान बढ़ाने भी कुछ करना चाहिए
*मुख्यमंत्री के पांडव और कौरव वाले बयान पर अखिलेश यादव ने दिया जवाब*
हम तो भगवान कृष्ण के वंशज में आते हैं
भगवान विष्णु के सब अवतारों को मैं मानता हूं
मैं कृष्ण में राम देखता, राम में कृष्ण देखता हूं
हम तो पांडव वाले पक्ष के लोग हैं
Comments