पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी
हेडलाइंस Jan 13, 2021 at 08:56 PM , 823नयी दिल्ली। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने पांच दिन की शांति के बाद बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की जिससे वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल का दाम 91 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया और यहां रिकार्ड भाव से मात्र 27 पैसे नीचे है।
मुंबई में आज पेट्रोल 91.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है जो चार अक्टूबर 2018 के रिकार्ड भाव 91.34 रुपये से मात्र 27 पैसे कम है।
तेल कंपनियों ने 29 दिन तक कीमतें स्थिर रहने के बाद दोनों ईंधन के दामों में 06 और 07 जनवरी को बढ़ोत्तरी की थी और इसके बाद पांच दिन कीमतें स्थिर थी। छह और सात जनवरी को पेट्रोल के भाव में कुल 49 पैसे प्रति जबकि डीजल 51 पैसे महंगा हुआ था।
बुधवार को राजधानी में पेट्रोल और डीजल के भाव में 25 ..25 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद आज दिल्ली में पेट्रोल नये रिकार्ड स्तर 84.45 रुपये पर पहुंच गया। डीजल 74.63 रुपये प्रति लीटर हो गया। सात जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत रिकार्ड 84.20 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई थी। इससे पहले 4 अक्टूबर 2018 को राजधानी में पेट्रोल के दाम 84 रुपये प्रति लीटर के रिकार्ड स्तर पर रहे थे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में नये वर्ष में कच्चे तेल के दाम में मजबूती का रूख है। तेल निर्यातक देशों का संगठन (ओपेक) मार्च में भी उत्पादन कटौती जारी रखने पर सहमत हो गया है जिससे कीमतों को बल मिला है।
आज दिल्ली में पेट्रोल 84.45 रुपये और डीजल 74.63 रुपये प्रति लीटर पर तथा मुंबई में पेट्रोल 91.07 रुपये लीटर और डीजल 81.34 रुपये लीटर तक पहुंच गया है. इसी प्रकार कोलकाता में 85.92 पेट्रोल रुपये और डीजल 78.22 रुपये लीटर तथा चेन्नई में पेट्रोल 87.18 रुपये और डीजल 79.95 रुपये लीटर तक पहुंच गया है.
आज देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल -डीजल के दाम इस प्रकार रहे…
पेट्रोल डीजल
दिल्ली 84.45 74.63
मुंबई 91.07 81.34
चेन्नई 87.18 79.95
कोलकाता 85.92 78.22
Comments