ब्राजील सरकार ने कहा ब्राजील में आ सकती है कोविड-19 की दूसरी लहर

हेडलाइंस , 2823

ब्रासीलिया। ब्राजील सरकार ने कहा है कि देश में कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर आ सकती है क्योंकि यहां मामलों और मौतों की संख्या में वृद्धि जारी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को मीडिया को संबोधित करते हुए अर्थव्यवस्था मंत्री पाउलो गेडेस ने कहा कि यदि ब्राजील में दूसरी लहर आती है तो सरकार इससे वैसे ही निपटेगी, जैसे उसने पहली बार इसका सामना किया था।

उन्होंने कहा, “यदि ऐसा होता है, तो यह एक युद्ध की तरह होगा। इसका असर एक साल नहीं बल्कि दो या तीन साल तक रहेगा। हम बीमारी का सामना वैसे ही करेंगे जैसे पहले किया था।”

बता दें कि देश के कुछ क्षेत्रों में वायरस के कारण मौतें बढ़ रही हैं। हालांकि, पूरे देश में ऐसा नहीं है। कई अध्ययनों ने ब्राजील में दूसरी लहर आने का संकेत दिया है।

गौरतलब है कि दुनिया में अमेरिका के बाद ब्राजील दूसरा देश है जहां कोविड के कारण सबसे ज्यादा मौतें हुईं हैं। वहीं मामलों की संख्या में यह अमेरिका और भारत के बाद तीसरे नंबर पर है। शुक्रवार तक ब्राजील में 59,81,767 मामले और 1,68,061 मौतें दर्ज हो चुकीं थीं।

 

Related Articles

Comments

Back to Top