2022-23 में अनुसूचित जाति / जनजाति (सब प्लान) वर्ग के व्यक्तियों को प्रशिक्षण योजना
अन्य खबरे Aug 17, 2022 at 08:40 PM , 351*लखनऊ 17 अगस्त 2022 उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र श्री मनोज कुमार चैरसिया ने बताया है कि वर्ष 2022-23 में अनुसूचित जाति / जनजाति (सब प्लान) वर्ग के व्यक्तियों को प्रशिक्षण योजना के क्रियान्वयन के क्रम में जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र लखनऊ द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति/ट्राइबल सब प्लान के अन्तर्गत बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार प्रदान करने व उनके आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किए जाने तथा प्रशिक्षण उपरान्त स्वरोजगार स्थापित कराने के उद्देश्य से कुशलता। तकनीकी योग्यता बढ़ाने हेतु इलेक्ट्रिशन ट्रेड एवं ब्यूटी पार्लर ट्रैंड में योजनान्तर्गत आवेदन पत्र 31.07.2022 तक आमंत्रित किए गए थे, परंतु पर्याप्त आवेदन पत्र प्राप्त न होने के कारण योजनान्तर्गत आवेदन प्राप्त करने की तिथि दिनांक 25.08.2022 तक बढ़ायी जाती है।
वित्तीय वर्ष 2022-23 में अनुसूचित जाति/जन जाति के बेरोजगार युवक/युवतियों के प्रशिक्षण हेतु 1. इलेक्ट्रिशन 2. ब्यूटी पार्लर ट्रैडो में चार माह का सामूहिक प्रशिक्षण दो बैचों में प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है जिसमे एक माह का सैद्धांतिक प्रशिक्षण तथा तीन माह का व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है।
पात्रता की शर्तेः (1) अनुसूचित जाति/जनजाति के ही पात्र व्यक्ति होंगे, (2) न्यूनतम आयु 18 वर्ष अधिकतम 45 वर्ष, (3) योग्यता आठवी पास होना अनिवार्य है।
चयन प्रक्रियाः (1) साक्षात्कार गठित समिति के माध्यम से किया जाएगा, (2) महिलाओं को न्यूनतम 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया जाएगा, (3) योजना में पूर्व प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों एवं अध्ययनरत अभ्यर्थी का आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उपरोक्त योजना अन्तर्गत उक्त दोनों ट्रैडो 1. इलेक्ट्रिशन 2 ब्यूटी पार्लर में प्रशिक्षण हेतु इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाईट www.msme.up.gov.in / www.diupmsme.upsdc.gov.in पद पर दिनांक 25.08.2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस मे कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र, लखनऊ 8 कैंट रोड कैसरबाग अथवा दूरभाष 0522-2971262 पर संपर्क कर सकते हैं ।
Comments