खनन माफिया के हाथों की कठपुतली बना अयोध्या का जिला प्रशासन

अन्य खबरे , 278

अयोध्या।
खनन माफिया के हाथों की कठपुतली बना अयोध्या का जिला प्रशासन। शाम ढलते ही बड़ी-बड़ी पोकलैंड और जेसीबी मशीनों से खनन माफिया करवा रहा सरयू का सीना छलनी। मानक के विपरीत खनन माफिया ने बड़ी तादाद में निकाल डाली सरयू से रेत। दूसरे खनन कराने वाले किसानों की शिकायत कर जिला प्रशासन द्वारा मौखिक रूप से बंद करवाया बालू घाट। सरयू नदी के किनारे चलने वाले तिमाही घाटो पर खनन माफिया की सांठगांठ के चलते लगा प्रशासनिक ग्रहण। घाटों से बालू निकालने को लेकर 3 माह का पट्टा कराने वालों में मचा हड़कंप। जिले के अन्य घाटों के बंद होने से खनन माफिया के घाट पर ओवरलोड ट्रकों की लगी रहती है लंबी कतारें। इंडिया न्यूज़ से फोन पर अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा खनन इंस्पेक्टर के काम में मिली है कई खामियां जल्द ही देखने को मिलेगी कार्रवाई। जनपद के कोतवाली अयोध्या कैंट और महाराजगंज क्षेत्र में आने वाले सभी बालू घाटों को प्रशासन ने मौखिक रूप से करवाया है बंद। कोतवाली रुदौली के बालू घाट पर अयोध्या का जिला प्रशासन दिख रहा मेहरबान।

Related Articles

Comments

Back to Top