हादसों में दो बच्चों समेत 10 की मौत

अन्य खबरे , 2599

बरेली। होली के जश्न में अनियंत्रित रफ्तार से सड़कों पर दौड़ रहे दोपहिया और चौपहिया वाहनों के आपस में टकराने से दो बच्चों के साथ 10 लोगों की जान चली गई। जिलेभर में हुए हादसों से इन परिवारों की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं। एक दर्जन लोग दुर्घटनाओं में घायल भी हुए हैं। देवनरियां क्षेत्र में बाइक सवार चचेरे तहेरे भाई को तेज रफ्तार मारुति वैन ने टक्कर मार दी। बिथरी चैनपुर क्षेत्र में नवदिया झादा के पास बाइक और कार की टक्कर में पिता-पुत्र तो एबुलेंस के पेड़ से टकराने पर चालक की मौत हो गई। सीबीगंज क्षेत्र के परसाखेड़ा में ऑटो में प्राइवेट बस के टक्कर मारने से 3 साल के बच्चे की जान चली गई। एक अन्य हादसे में होमगार्ड को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। सीबीगंज में सड़क पार कर रहे साइकिल सवार को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। देवरनिया क्षेत्र के गांव दुगना निवासी एवरन का 20 वर्षीय पुत्र अमित कुमार चाचा घर बैकरन नन्द्रा आया हुआ था। शुक्रवार को होली वाले दिन रामेन्द्र गंगवार चचरे भाई अमित कुमार को लेकर बाइक से ननिहाल गांव रोहला व यहां से दोस्त के गांव वसुधरन जागीर होली खेलने गये थे। दोनों भाई बाइक से होली खेलकर लौट रहे थे, तभी इटौआ-वसुधरन रोड पर गांव कमालपुर के पास सामने से तेज गति से आती मारुति वैन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गयी। मारुति वैन में चालक समेत चार लोग सवार थे। जोकि नशे में धुत थे। हादसे के बाद चारों वैन छोड़कर भाग गए। पुलिस ने मारुति वैन व बाइक को कब्जे में ले लिया है। दोनों भाई इंटर के छात्र थे। ससुराल से होली मिलकर लौट रहे एक ही परिवार के 8 लोग सड़क हादसे में घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक बच्चे ने दम तोड़ दिया। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के रामलीला ग्राउंड हार्टमैन के पास रहने वाले राजपाल फतेहगंज पश्चिमी स्थित ससुराल से अन्य परिजनों के साथ होली मिलकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान रामपुर रोड पर परसाखेड़ा रोड नंबर 1 के पास शाही की ओर जा रही एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने सामने से ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी।

जिसमें राजपाल व उसकी पत्नी कमलेश, बच्चे सोनम, प्रशांत, दीपेश, भाई रवि व उसकी पत्नी नन्ही देवी व प्रियांशु घायल हो गए। सूचना मिलते ही परसाखेड़ा चौकी इंचार्ज विश्वदेव सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान 3 वर्षीय प्रियांशु पुत्र राजकुमार की मौत हो गई। घटना के बाद बस ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया। इधर, प्रियांशु के पिता राजकुमार ने बताया कि सभी लोग फतेहगंज पश्चिमी होली मिलने गए थे। पिता होली के दौरान रंग लगी प्रियांशु की फोटो देखकर फफक-फफक कर रो रहे थे। चश्मदीद बताते हैं कि बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने गलत दिशा में जाकर ऑटो को टक्कर मारी। जिसमें एक बच्चे की मौत के साथ ही सात लोग घायल हो गए। घटना के बाद आड़ी तिरछी बस खड़ी कर ड्राइवर वहां से फरार हो गया। रोड पर काफी देर जाम लगा रहा। पुलिस ने किसी तरह बस को साइड में करा कर जाम खुलवाया। इंस्पेक्टर सीबीगंज ओमप्रकाश गौतम ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी पीड़ित की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है। आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र के गांव लहसोई के सोनू पुत्र राजकुमार होली के दिन घर से किसी काम से बाइक लेकर निकला था, लेकिन रास्ते में उसकी बाइक पेड़ से टकरा गई। हादसे में वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी बहेड़ी भेजा, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने सोनू को मृत घोषित कर दिया।  गोपालपुर नगरिया अनूप निवासी अवधेश सिंह उर्फ चन्नू (26) बरेली के एक निजी अस्पताल में एम्बुलेंस चलाते थे। शुक्रवार को अवदेश घर से एम्बुलेंस लेकर जा रहे थे। जैसे ही वह गांव के हाईवे लिंक रोड पर पहुंचे।तभी एम्बुलेंस अनियंत्रति होकर पेड़ से टकरा गई । सिर में गंभीर चोट आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गांव में मातम छाया हुआ है। उनकी शादी हो चुकी थी।  सुभाष नगर क्षेत्र के गणेश नगर निवासी 32 वर्षीय सुरेन्द्र प्रकाश मिश्रा होमगार्ड के पद पर तैनात थे। बहेड़ी से ड्यूटी कर वह बाइक से घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। भुडाशी गांव के चरण सिंह सैनी इको गाड़ी से सीहोर कुछ सामान लेने जा रहे थे। सीहोर पुल से पहले मोड़ पर गाड़ी पेड़ से टकरा गई। जिससे उनके साथ बैठे 8 वर्षीय बेटे मनु की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

Related Articles

Comments

Back to Top