*विधानसभा चुनाव 2022: चुनाव आयोग और स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक, कोविड की स्थिति पर होगी समीक्षा*

जनपत की खबर , 593

लखनऊ।
भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। कई राज्यों में कोरोना के रिकार्ड मामले सामने आ रहे हैं। उधर, यूपी, उत्तराखंड और पंजाब समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान की भी हो सकता है। विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण, नीति आयोग के सदस्य वीके पाल चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ अहम बैठक करेंगे। समाचार एजेंसी एएनआइ सूत्रों ने ये जानकारी दी है। बैठक में कोविड की स्थिति पर चर्चा होगी।इससे पहले बीते साल 27 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और चुनाव आयोग के अधिकारियों के बीच अहम बैठक हुई थी। इस बैठक में ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच सुरक्षित तरीके से मतदान कराए जाने को लेकर चर्चा की थी। अधिकारियों ने राजेश भूषण से कोविड प्रोटोकाल के तहत चुनाव प्रचार, मतदान की तारीख और मतगणना की तारीख को लेकर सुझाव और रिपोर्ट मांगी थी।

Related Articles

Comments

Back to Top