लोक निर्माण विभाग मुख्यालय में तैनात महिलाकर्मियों ने आशीष दीक्षित दलाल पर लगाया गंभीर आरोप।
अन्य खबरे May 21, 2025 at 03:25 PM , 175यूपी लखनऊ।
लोक निर्माण विभाग मुख्यालय में तैनात महिलाकर्मियों ने आशीष दीक्षित दलाल पर लगाया गंभीर आरोप। महिला कर्मियों का कहना आशीष दीक्षित कार्य कराने के लिए बनाता है दबाव, करता है अश्लीलता, ट्रांसफर कराने की देता है धमकी । महिला कर्मियों ने मानसिक प्रताड़ना का लगाया आरोप। शासकीय कार्य में पूर्ण रूप से बाधा डालने के लिए मुकदमा दर्ज कराने के लिए विभागाध्यक्ष से की शिकायत । महिला कर्मियों की चेतावनी आशीष दीक्षित पर नहीं हुई कार्रवाई तो करेंगी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन ।



























Comments