
भारत रत्न डा० भीमराव अम्बेडकर जी की 135वीं जन्म जंयती समारोह
जनपत की खबर Apr 15, 2025 at 06:37 PM , 31दिनांक 15 अप्रैल 2025 को कल्याण सिंह अति विशिष्ट कैंसर संस्थान में भारत रत्न डा० भीमराव अम्बेडकर जी की 135वीं जन्म जंयती समारोह के अवसर पर एक गरिमामय कार्यक्रम" सामाजिक समरसता एवं डॉ० भीमराव अम्बेडकर " का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मा० श्री बृजलाल, आई०पी०एस०, सांसद राज्य सभा एवं पूर्व पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री प्रो० एस०एन० कूरील पूर्व विभागाध्यक्ष बाल चिकित्सा शल्य चिकित्सा विभाग, किंस जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय, लखनऊ के गरिमय उपस्थिति में संस्थान के मा० निदेशक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, कार्यपालक कुलसचिव, चिकित्सा अधीक्षक, वरिष्ठ चिकित्सकों, अधिकारीगण, नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारियों तथा मरीजों ने डॉ० भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं डॉ अंबेडकर के जीवन पर आधारित वृत्तचित्र प्रदर्शन से हुई। इसके पश्चात मुख्य अतिथि (मा० श्री बृजलाल), विशिष्ट अतिथि (पद्मश्री प्रो० एस०एन० कूरील) एवं संस्थान के निदेशक (प्रो० मदन लाल ब्रह्म भट्ट) ने डॉ० अम्बेडकर के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे केवल संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता, शिक्षा और समानता के प्रतीक हैं।
Comments