
यातायात होमगार्ड की ड्यूटी के दौरान मौत:
अन्य खबरे Mar 11, 2025 at 03:42 PM , 60उन्नाव।
*यातायात होमगार्ड की ड्यूटी के दौरान मौत:*
उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र के छोटे चौराहे पर यातायात व्यवस्था संभाल रहे होमगार्ड राजेश पाल की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई।
54 वर्षीय राजेश पाल ग्राम पुरवा टेनई, थाना माखी के निवासी थे।
शनिवार शाम को छोटे चौराहे पर ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई।और मौत हो गई।
Comments