आउट आफ स्कूल बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के शिक्षकों ने लिया प्रशिक्षण
अन्य खबरे Dec 12, 2024 at 07:25 PM , 288लखनऊ। वार्ड संसाधन केन्द्र हजरतगंज के सभागार में दिनांक 10/12/24 से आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए शिक्षकों का तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी जोन एक डॉ. पूनम मिश्रा व खण्ड शिक्षा अधिकारी जोन तीन प्रमेन्द्र शुक्ला ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया। प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. पूनम मिश्रा ने कहा कि आउट ऑफ स्कूल बच्चों को उनकी कक्षा के अनुरूप दक्ष बनाया जाना इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है। प्रशिक्षण ले रहे नोडल शिक्षक बच्चों को विशेष प्रशिक्षण के द्वारा बच्चों को दक्ष बनाना सुनिश्चित करें। आउट ऑफ स्कूल बच्चों की नियमित उपस्थिति व उनकी शिक्षण-अधिगम व्यवस्था पर समुचित ध्यान देने की जरूरत है। यदि ध्यान नहीं दिया गया तो इन बच्चों के पुनः ड्राप आउट होने की प्रबल सम्भावना बनी रहेगी। मास्टर ट्रेनर लखनऊ कंचन पाठक ने कहा कि परिषदीय स्कूलों में पंजीकृत हुए आउट आफ स्कूल बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए ये विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पारिवारिक दिक्कत या फिर किसी कारणवश तमाम बच्चे बीच में शिक्षा छोड़ देते हैं। ऐसे में आउट आफ स्कूल (7 से 14 वर्ष) के बच्चों को इस प्रशिक्षण के माध्यम से फिर से शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने को लेकर आप शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है। मास्टर ट्रेनर लखनऊ कंचन पाठक के द्वारा प्रशिक्षण में शिक्षकों को जानकारी दी गई कि आउट आफ स्कूल बच्चों को विद्यालय लाकर उन्हें सहज तरीकों से पाठ्यक्रम पढ़ाकर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से कक्षा शिक्षण कराकर विद्यालय से जोडें रखना है। संदर्भदाता भूपेश ओझा ने आउट ऑफ स्कूल बच्चों के ठहराव और नियमित उपस्थिति के लिए रुचिकर शिक्षण, खेल आदि के विभिन्न तरीके बताए। शारदा प्रशिक्षण को आगे बढ़ाते हुए एआरपी ने शिक्षकों से रूचिकर गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण से और अधिक प्रभावी बनाने का प्रयास किया। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों से विचारों का आदान प्रदान कर कक्षा कक्ष में बच्चों को सहज बनाने के गुण सिखाये गए। इस अवसर पर शिक्षक संघ के नगर अध्यक्ष संदीप सिंह, मीडिया प्रभारी राकेश पाण्डेय, चन्द्रकान्त मिश्रा, विमल सरोज, सुरेन्द्र, विनोद चौरसिया, अखिलेश सिंह, आषीश, सुमन पाण्डेय, रीमा सिंह, अंशुमाला, उर्मिला चतुर्वेदी, अर्चना मिश्रा, सुरेश यादव, रंजीत, आदि कुल 98 शिक्षक उपस्थित रहे। प्रशिक्षण को दौरान तीन दिवसों में गौरव तिवारी, उत्कर्ष पाण्डेय, रूबल मिश्रा, इंदुप्रकाश, राजू, व समस्त स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।
Comments