कृषि मंत्री ने योगी सरकार की ओर से असम के राज्यपाल तथा सीएम को दिया महाकुंभ का निमंत्रण

अन्य खबरे , 80

गुवाहाटी में मुलाकात कर पवित्र महाकुंभ स्नान के लिए किया आग्रह 

दोनों ने शामिल होने की दी सहर्ष  सहमति

असम के कृषि मंत्री से साझा किए उत्तर प्रदेश में कृषि विकास के नवाचारी अनुभव 

लखनऊ- 09 दिसंबर, 2024 

प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा असम की राजधानी गुवाहाटी पहुंचकर वहां के राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री को प्रदेश की योगी सरकार की ओर से महाकुंभ-2025 में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया। इस आमंत्रण पर दोनों ने ही सहर्ष शामिल होने की सहमति दी।
शनिवार को असम की राजधानी गुवाहाटी पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने असम के राज्यपाल श्री लक्ष्मण आचार्य से मुलाकात की तथा उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से महाकुंभ-2025 में शामिल होने का निमंत्रण दिया। राज्यपाल श्री लक्ष्मण आचार्य द्वारा इस पर सहर्ष सहमति प्रदान की गई। इसी क्रम में रविवार को उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा से मुलाकात कर उन्हें भी महाकुंभ के लिए निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने योगी सरकार की ओर से मिले इस निमंत्रण पर खुशी जताई तथा महाकुंभ में शामिल होने की सहमति दी।
अपनी यात्रा के दौरान शनिवार को उन्होंने असम के कृषि मंत्री श्री अतुल बोरा से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कृषि मंत्री के साथ उत्तर प्रदेश में कृषि क्षेत्र में किये जा रहे नवाचारी प्रयोगों को साझा किया। इस पर असम के कृषि मंत्री ने प्रदेश में अपनाई जा सकने वाली कृषि तकनीकों लाभ उत्तर प्रदेश के अनुभवों से लेने की बात कही।
इस यात्रा के दौरान कृषि मंत्री के साथ प्रदेश के संसदीय कार्य तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह भी शामिल थे।

Related Articles

Comments

Back to Top