34 वीं राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह को सकुशल संपन्न कराने के लिए शिक्षकों का हुआ सम्मान

राष्ट्रीय , 375

लखनऊ। राजधानी के विन्ध्यवासिनी होटल के सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप शिक्षा निदेशक बेसिक, षष्ठ मंडल लखनऊ श्याम किशोर तिवारी के करकमलों द्वारा हुआ। 34 वीं राज्य स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह (शैक्षिक सत्र 2023-24) को सकुशल संपन्न कराने हेतु प्रतियोगिता संयोजक श्याम किशोर तिवारी उप शिक्षा निदेशक बेसिक, षष्ठ मंडल लखनऊ तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश व खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय राजेश कुमार सिंह द्वारा व्यायाम शिक्षकों, खेल अनुदेशकों एवं शिक्षकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन कर सभी को प्रशस्ति पत्र व टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया। एडी बेसिक ने सभी शिक्षकों की खेल भावना की प्रशंसा की। जिला व्यायाम शिक्षक संजय पांडे, नीलम सिंह तथा प्रभाकान्त मिश्रा द्वारा शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मान समारोह आयोजित करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में ज्योति सिंह, रिचा सिंह, सुधीर सहगल, अनुराग सिंह राठौड़, मंसूर अहमद, धर्मेंद्र सिंह, अंजय दास, राकेश शुक्ला, संदीप सिंह, राकेश पाण्डेय, अभिषेक बाजपेई, अखिलेश शर्मा, विमल सरोज, सुरेंद्र, रेनू कनौजिया, रीता मौर्य, अर्चना, लक्ष्मी सिंह, राम लखन सिंह संतोष सिंह , संजीव श्रीवास्तव व शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Comments

Back to Top