पुलिस भर्ती परीक्षा: अव्यवस्थाओं के बीच राजधानी पहुंचे 1,36,000 अभ्यर्थी,भीड़ से लखनऊ का यातायात हुआ बाधित

जनपत की खबर , 656

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के 6244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए रविवार को भी उत्तर प्रदेश के 2000 केन्द्रों पर लिखित परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा के आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में केंद्र बनाए गए हैं। दूसरे दिन सुबह 10:00 बजे से पहले पाली की परीक्षा शुरू कर दी गई है जो 12:00 बजे तक चलेगी। दूसरी पाली की परीक्षा 3:00 बजे शुरू होगी जो 5:00 बजे तक चलेगी। भर्ती परीक्षा में कुछ 4817441 अभ्यर्थी शामिल हैं इनमें से 1548969 महिला अभ्यर्थी हैं। कांस्टेबल परीक्षा के पहले दिन बड़ी संख्या में नकल करने का प्रयास करने व अभ्यर्थियों से पेपर लीक करने के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। दूसरे दिन भी पुलिस सक्रिय नजर आ रही है। परीक्षा केन्द्रो पर सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन कैमरे सहित पुलिस फोर्स मुस्तैद है। केंन्द्रों पर गैजेट की मदद से नकल न होने पाए इसके लिए जैमर लगाए गए हैं। पहले दिन बड़ी कार्यवाहियां की गई है ऐसे में पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी आश्वस्त नजर आ रहे हैं कि दूसरे दिन ऐसी घटनाएं होने की संभावनाएं कम है। हालांकि, लखनऊ पुलिस का कहना है कि एसटीएफ की टीम व पुलिस प्रशासन की टीम में मुस्तैद है यदि कहीं पर नकल या पेपर लीक की सूचना मिलती है तो तत्काल कार्यवाही की जाएगी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पहले दूसरे दिन रविवार को भी राजधानी लखनऊ में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखने को मिल है। ‌दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। राजधानी लखनऊ में परीक्षा के लिए 113 केंद्र बनाए गए हैं सिर्फ लखनऊ में दो पालियों में 274944 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। ‌शनिवार के बाद रविवार को भी दो पालियों में 1,36,000 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। राजधानी लखनऊ में पहली पाली की परीक्षा शुरू हो गई है,अभी तक किसी केंद्र पर गंभीर व्यवस्था व पेपर लीक की सूचना नहीं आई है। हालांकि नकल विहीन परीक्षा कराना जिला प्रशासन व पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। एक दिन पहले परीक्ॆॊा के पहले दिन एसटीएफ व यूपी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पेपर में सेंधमारी  के नाम पर ठगी की कोशिश करने वाले 122 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस व प्रशासन की टीमें सक्रियता के साथ परीक्षा केंद्रों पर नजर बनाए हैं। परीक्षा को लेकर राजधानी लखनऊ में अभ्यर्थियों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है। देर रात से ही चारबाग रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर अभ्यर्थियों की लंबी लाइन देखने को मिली। आलम यह रहा की अभ्यर्थी को राजधानी लखनऊ  रेलवे स्टेशन बस स्टेशन व पार्कों में सोना पड़ा। सुबह परीक्षा केन्द्रों पर भी अभ्यर्थियों की भीड़ को देखना पड़ा हालांकि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा केदो पर जिला प्रशासन के अधिकारी व पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे
भले ही अधिकारियों ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए तमाम बसें चलाने का वादा किया हो लेकिन सुबह से ही राजधानी लखनऊ के कई रूट पर भारी ट्रैफिक देखने को मिला। प्रशासन ने कैसरबाग बस अड्डे से 100 अतिरिक्त रोडवेज बसें चलाने का ऐलान किया था वहीं चारबाग रेलवे स्टेशन से बस अड्डा तक लाने के लिए 113 सिटी बसें लगाने की बात कही गई थी। लेकिन सुबह से ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केदो में पहुंचने में दिक्कत हुई कई जगह तो यह आलम जा रहा की परीक्षा केंद्र पहुंचने से पहले ही भारी ट्रैफिक देखने को मिला जिससे अभ्यर्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Related Articles

Comments

Back to Top