ओवरटेक करते समय कार अनियंत्रित होकर ट्रक में घुसी...दो लोगों की मौत

राष्ट्रीय , 703

बरेली। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में आज तड़के ओवरटेक करते समय कार अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, सीतापुर जिले के थाना महमूदाबाद अंतर्गत मीरानगर के रहने वाले 55 वर्षीय प्रदीप वर्मा, 38 वर्षीय रेखा, 67 वर्षीय देवेन्द्रनाथ, 51 वर्षीय राजेश्वरी, सात साल की अदिति और आलोक वर्मा कार से हरिद्वार शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी आज तड़के करीब 4 बजे बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में नवदिया झादा के पास हाइवे पर ओवरटेक करते समय कार अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस हादसे में प्रदीप और रेखा की मौके पर ही मौत हो गई और देवेंद्रनाथ, राजेश्वरी, अदिति गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कार चला रहे आलोक को मामूली चोटें आई हैं। वहीं राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Comments

Back to Top