यह बजट लोक मंगल का बजट है इसलिए प्रभु श्री राम के चरणों में समर्पित है: योगी

जनपत की खबर , 337

लखनऊ।
 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में संबोधन मे कहा..
यह बजट लोक मंगल का बजट है इसलिए प्रभु श्री राम के चरणों में समर्पित है

बजट में तमाम बातें हैं अगर हम एक-एक करके चर्चा करेंगे

कृषि के लिए विशेष बजट की व्यवस्था की गई है मुझे आश्चर्य हुआ कि नेता विरोधी दल दिसंबर 2023 के आंकड़ों को सदन में प्रस्तुत कर रहे थे

प्रदेश ने 5 वर्षों तक आपको झेला है आपको सोचना चाहिए अभी हम मार्च 2024 तक उस बजट का उपयोग करेंगे जो पहली अप्रैल से लागू होगा

अध्यक्ष जी के आमंत्रण को आपने नकार दिया अयोध्या आप जाना नहीं चाहते ब्रिटेन आप अक्सर जाते रहते हैं

अगर मोदी जी के हिसाब से ही सब चलता रहा तो देश विश्व में दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा

मांग के अनुरूप कोरोना कालखंड में भी सभी चीनी मिलों को चलाया और गन्ना मूल्य का दाम भी बढ़ाया

चौधरी चरण के नाम पर राजनीति बहुत लोगों ने की लेकिन सम्मान सिर्फ भाजपा ने किया.. छपरौली चीनी मिल को हमारी सरकार ने पैसा दिया और वह आज बेहतर ढंग से चल रही है

किसानों को सम्मान देने के लिए मध्यस्थ बिचौलियों को खत्म किया है सीधे सरकार गन्ना किसानों से क्रय कर रही है

ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन निर्मित किए गए ताकि ग्लोबल वार्मिंग का असर हमारे किसानो पर न पड़े

गॉ आश्रय स्थलों के संचालन के लिए धनराशि की व्यवस्था पशु संचालकों को फायदा पहुंचाया गया

हम अवस्थापना और औद्योगिक विकास को गति की ग्रोथ के लिए जो स्टेबिलिटी है उसे और मजबूत किया है

 *मुख्यमंत्री योगी का सदन में संबोधन*

आठवां बजट प्रस्तुत किया है मेरी सरकार ने तब प्रभु राम का मंदिर भी भव्य दिव्य और नव्य तरीके से तैयार है

यह बजट लोक मंगल का बजट है इसलिए प्रभु श्री राम के चरणों में समर्पित है

हम इस बजट से विकसित अर्थव्यवस्था तक इंफ्रास्ट्रक्चर से इज ऑफ लिविंग तक इज ऑफ डूइंग बिजनेस से इन्वेस्टमेंट से एग्री एंड डेस्टिनेशन तक कृषि और किसान से लेकर गरीब कल्याण तक आस्था लेकर अर्थव्यवस्था तक शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य से स्वास्थ्य स्वावलंबन की ओर संस्कृति और समृद्धि की ओर महिला सशक्तिकरण के संकल्प से समाहित करते हुए विकसित उत्तर प्रदेश के रूप में यह बजट प्रस्तुत किया गया है

नेता विरोधी दल को यह बजट बड़ा लग रहा है लेकिन अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने तक का हमने संकल्प किया है

7 वर्ष की तुलना में जीएसटी को दुगना करने में सफल रही

जितना समय 70 वर्ष में लगा और हमारे में सिर्फ 7 वर्ष में हुआ

नेता विरोधी दल को इसीलिए समस्या है कि यह बीमारू प्रदेश से उत्तम प्रदेश बन गया

और यह सब बिना कोई कर लगाए हुए हुआ है क्योंकि इसके पीछे रामराज्य की अवधारणा है

भारत जी ने कहा था सूर्य समुद्र नदी और तालाब से पानी लेता है लेकिन किसी को पता नहीं चलता परंतु जब वह बादल के रूप में बरसता है तो सभी को इसका लाभ मिलता है

सभी 75 जनपदों को बिना भेदभाव के ध्यान रखते हुए यह बजट बनाया गया है

कर चोरी को हमने रोका है लीकेज खत्म किए हैं तभी संभव हो पाया

7 वर्ष में जो कार्य शुरू हुए इसका यह परिणाम है कि यह बड़े स्तर पर पहुंचा है

जब मैं उत्तर प्रदेश को नंबर एक बनाने की बात करता हूं तो नेता विरोधी दल को परेशानी होती है

57% डिजिटल ट्रांजेक्शन प्रदेश में हो रहा है प्रदेश अग्रणी राज्य बन चुका है

बैंकिंग कारोबार और अग्रणी हो चुका है

10 लाख करोड़ की इन्वेस्टमेंट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का कार्यक्रम हम यूपी में करने जा रहे हैं..

लेकिन कुछ करने की जिजीविषा तत्कालीन नेतृत्व में नहीं थी उनकी अपनी प्राथमिकताएं थी तुलसीदास जी ने कहा है की *सकल पदारथ एही जग माही कर्महीन नर पावत नाही*

 *मुख्यमंत्री योगी का सदन में संबोधन*

एफडीआई के लिए ग्राउंड बेकिंग सेरिमनी और इन्वेस्टमेंट समृद्धि के द्वार खोलेगा

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को आगरा एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए एक नए लिंक एक्सप्रेस के लिए धनराशि की व्यवस्था बजट में की गई

प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना को भी शुरू करने जा रहे हैं जो प्रदेश में युवाओं को उद्यम लगाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे पहले चरण में 5 लाख तक के ब्याज मुक्त ऋण दिए जाएंगे इससे 100000 युवा उद्यमी हमसे जुड़ेंगे

इंडस्ट्रियल पार्क डेवलप कर रहे हैं और हर जनपद में औद्योगिक पार्क विकसित होंगे

वस्त्र उद्योग में 40 हजार रोजगार सृजित किए जाएंगे 2 मेगा आईटीआई की स्थापना और 69 आईटीआई को अपग्रेड करने की व्यवस्था की जा रही है

जो कभी बीमारू राज्य कहलाता था आज अचानक देश की आर्थिक इकोनॉमी के साथ आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करना कि तेजी के साथ सबसे तेज अर्थव्यवस्था बन रहा है

बैंक आज ऋण देने के लिए उत्तर प्रदेश को आतुर है उद्यमी को यहां इन्वेस्टर के लिए क्रीम डेस्टिनेशन बन गया है

विद्यार्थियों के लिए प्रोफेशनल ओरिएंटेशन कार्यक्रम किए जा रहे हैं

आईआईटी कानपुर के साथ मेडिकल रिसर्च टेक्नोलॉजी की स्थापना किया जा रहा है

पुलिस में खेल के लिए अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का जीवन भी सिक्योर नहीं था इसके लिए बाकायदा यूपी सरकार ने पॉलिसी लाई है सभी का जीवन सुरक्षित किया मेडल जीतने वालों को सरकारी नौकरियों की व्यवस्था की

पारुल चौधरी ने मुख्यमंत्री से कहा था कि अगर हमारी सरकार हमें पदक जीतने पर नौकरी दे रही है तो हम पदक जरूर जीतेंगे

पिछली सरकारी क्या कर रही थी जाति के नाम पर समाज को बांट रही थी नारे दे रहे थे हर वर्ष जापानी इंसेफीलाइटिस को हर वर्ष 1200 से 1500 मौतें होती थी उसे हमने रोका है

आयुष्मान कार्ड की धनराशि जरूर खर्च हो जाए यह हम प्रयास करते हैं जिनके पास नहीं है और यह सभी कार्ड बिना भेदभाव के बनना चाहिए यही राम राज्य की अवधारणा है और यह पहले होता था पिक एंड चूज का फार्मूला अप्लाई किया जाता था

राम के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए थी यह नेता विरोधी दल करें राम तो हमारे आधार हैं राम के बिना कोई काम नहीं होता पश्चिम में तो राम-राम का संबोधन होता है


अयोध्या नहीं जाना है क्योंकि वोट बैंक पर असर पड़ जाएगा और वोट बैंक की राजनीति आप कर रहे हैं

हम तो अयोध्या में पहले भी जाते थे और अब भी जा रहे हैं

प्रदेश के सभी धर्म स्थलों को विकसित करने के लिए हमने धनराशि की व्यवस्था की है

हमारी सरकार ने ज्ञानव्यापी और व्यास पीठ के ताले खुलवा दिए आगरा में बांके बिहारी महाराज के लिए भी व्यवस्था की

बिजनौर में महाराज विदुर यूनिवर्सिटी का निर्माण कर रहे हैं पता नहीं क्यों अखिलेश जी वहां कहीं नहीं गए क्योंकि चाचा कहीं कुर्सी ना हथिया ली कभी रात में नहीं रुक वहां नोएडा गए ना बिजनौर गए

पूजा देवी के सवाल पर बोले उदा देवी के लिए पूरी बटालियन नहीं बन गई है उदा देवी के लिए किले को भी दुरुस्त कराया जा रहा है

Related Articles

Comments

Back to Top