सरल केयर पर्यावरण कैलेंडर का विमोचन यूपी प्रेस क्लब में सरल केयर फाउडेंशन और यूपी वर्किग जर्नलिस्ट यूनियन के द्वारा आयोजित

अन्य खबरे , 253

लखनऊ । हर साल की तरह इस साल भी सरल केयर पर्यावरण कैलेंडर का विमोचन यूपी प्रेस क्लब में सरल केयर फाउडेंशन और यूपी वर्किग जर्नलिस्ट यूनियन के द्वारा आयोजित किया गया. 

पर्यावरण कैलेंडर का विमोचन बाबू सुंदर सिंह इंजीनियरिंग कालेज के चेयरमैन आनंद शेखर सिंह, पर्यावरणविद राजेश राय, भाजपा नेता डाक्टर श्वेता सिंह, शिक्षाविद् ललिता पाडेंय, शर्मिला सिंह, महिला नेता अनीता मिश्रा, मिसेज यूपी प्रीति सौरभ, इमेज कल्संटेंट निधि शर्मा, यूपी वर्किग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी, यूपी वर्किग जर्नलिस्ट यूनियन लखनऊ मंडल के अध्यक्ष शिव शरण सिंह और सरल केयर फाउडेंशन की अध्यक्ष रीता सिंह के द्वारा किया गया. 

रीता सिंह ने बताया कि ‘सरल केयर फाउडेशन पर्यावरण कैलेंडर का प्रकाशन हर साल करता है. इस कैलेंडर की खास बात यह है कि छुट्टियों की जगह पर हर माह में पडने वाले पर्यावरण के दिनों को प्रमुखता के साथ लिखा जाता है. जिससे हर माह आने वाले पर्यावरण दिनो के प्रति लोग जागरूक रहे. उनके बारें में सोचें और प्रचार प्रसार कर सके. जिससे लोगों में जागरूकता बनी रहे.

यूपी वर्किग जर्नलिस्ट यूनियन लखनऊ मंडल के अध्यक्ष शिव शरण सिंह ने कहा ‘पर्यावरण के प्रति जागरूकता बेहद जरूरी है. क्लाइमेंट चेंज का प्रभाव हर जगह पडेगा. सबसे अधिक खेती इससे प्रभावित हो रही है. जितना हम अपने पर्यावरण की रक्षा कर सके उतना ही बेहतर होगा.’ 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आनंद शेखर सिंह ने कहा ‘पर्यावरण जागरूकता के अभियान में पर्यावरण कैलेंडर एक अलग शुरुआत है. इसका लगातार प्रकाशन करना इस अभियान को मजबूती देने का काम कर रहा है.’

हसीब सिद्दीक़ी ने कहा कि पर्यावरण अभियान को एक जुनून की तरह से लेना होगा तभी आने वाली पीढ़ी को सुखद वातावरण दे पाएगे.’ आईपी सिंह ने कहा कि ‘हमने गाँव में पेड़ लगाने वालो सम्मानित करने का अभियान शुरू किया है.’ कार्यक्रम में मनोज सिंह चौहान, अनुराग महाजन और अमिता सिंह का सहयोग रहा.

Related Articles

Comments

Back to Top