इजराइल भेजे जाने वाले श्रमिको का वाॅक-इन पंजीकरण बन्द
अन्य खबरे Jan 28, 2024 at 06:22 PM , 679पंजीकृत अभ्यर्थी का 30 जनवरी 2024 तक होगा स्किल टेस्ट
बिना पंजीकृत वाले अभ्यर्थी को स्किल टेस्ट के लिए प्रवेश नही मिलेगा
28 जनवरी 2024 लखनऊ।
प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि राजकीय आईटीआई, अलीगंज, लखनऊ में भारत से इजराइल भेजे जाने वाले श्रमिको का वाॅक-इन पंजीकरण बन्द कर दिया गया है। 30 जनवरी 2024 तक केवल स्किल टेस्ट होगा। उन्होंने बताया कि 28 जनवरी 2024 तक संस्थान से जारी हस्ताक्षर एवं मोहर युक्त आवेदन पत्र वाले तथा श्रम विभाग से पंजीकृत अभ्यर्थी ही स्किल टेस्ट में प्रतिभाग कर सकेंगें। उन्होंने बताया कि जो अभ्यर्थी श्रम विभाग में पंजीकृत नही है और न ही 28 जनवरी 2024 तक राजकीय आईटीआई अलीगंज लखनऊ में आ कर आवेदन पत्र हस्ताक्षर करवाकर प्राप्त नही कियें है उन अभ्यर्थियों को किसी भी दशा में स्किल टेस्ट के लिए प्रवेश नही दिया जायेगा।
Comments