अयोध्या - रामलला के दर्शन के लिए रामभक्तों की भारी भीड़-

अन्य खबरे , 87

अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर आ सकते हैं। उनके आगमन को लेकर अभूतपूर्व स्वागत की तैयारी है। एयरपोर्ट से लेकर गोरखनाथ मंदिर तक जगह जगह स्वागत के लिए मंच लगाने की योजना है। पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत होगा। जानकारी के मुताबिक शनिवार को अपराह्न तीन बजे आगमन हो सकता है। मोहदीपुर, यातायात तिराहा, झूलेलाल मंदिर के पास भारी संख्या मे लोग स्वागत करेंगे।

अयोध्या - रामलला के दर्शन के लिए रामभक्तों की भारी भीड़-

सुबह 6 बजे से ही राम मंदिर में दर्शन के लिए भीड़,देश के कोने-कोने से रामभक्त दर्शन के लिए पहुंचे हैं,श्रीरामलला की एक झलक देखने अयोध्या पहुंचे भक्त,अयोध्या आने के लिए प्रशासन ने डायवर्जन कर रखा,अयोध्या आने वाली ट्रेनों में नहीं मिल रहा है टिकट,रामभक्तों के लिए अयोध्या में जगह-जगह भंडारा लगा,होटल, लॉज से लेकर रैन बसेरों में रुक रहे हैं श्रद्धालु,भव्य और दिव्य अयोध्या को देख श्रद्धालुओं में खुशी,सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक खुलता है राम मंदिर,जल्दी दर्शन के लिए रात से ही लोग लाइन में लगते हैं,सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स तैनात,अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ अभी कम नहीं हो रही.

प्रशासन के अच्छे इंतज़ाम से श्रद्धालु खुश.

Related Articles

Comments

Back to Top