गंगा नदी पर निर्माणधीन पुल भरभरा कर गिरा

राष्ट्रीय , 96

*बुलंदशहर : गंगा नदी पर निर्माणधीन पुल भरभरा कर गिरा*

लापरवाही से जा सकती थी कई लोगों की जान,गनीमत की बात बड़ा हादसा होने से टला

83 करोड़ की लागत से बन रहा था पुल

गजरौला से अमरोहा के गांव वीरामपुर तक गंगा नदी पर बन रहा है पक्का पुल

बीती रात निर्माणधीन पुल के 3 बीम गिरे

सेतु निगम व पीडब्ल्यूडी की निगरानी में हो रहा था कार्य अधिकारी नदारद

उत्तर प्रदेश-

बुलंदशहर में गंगा नदी पर बन रहे बड़े पुल की तीन बीम गिरीं- 

सेतु निगम के गाजियाबाद ज़ोन के अंतर्गत बन रहा है पुल, अरबों के पुल में भारी भ्रष्टाचार- 

सूत्रों के अनुसार- एडिकॉन कंपनी बनवा रही है पुल,अनुभव न होने के बावजूद JMD संदीप गुप्ता ने इस कंपनी को काम दिलाया,संदीप गुप्ता सेटिंग में माहिर हैं,

संदीप गुप्ता के पास वर्तमान में पाँच चार्ज हैं,JMD सेतु निगम, GM गाजियाबाद,GM वाणिज्य, GM सिक्किम, GM असम ,संदीप गुप्ता पर अद्भुत कृपा है,पहले भी संदीप गुप्ता विवादों में रहें हैं !!

संदीप गुप्ता स्वयं पर कार्रवाई न हो जाये इसलिए DPM,AE को सस्पेंड कराने में जुटे हैं !!

विभागीय मंत्री जितिन प्रसाद लोकसभा चुनाव में व्यस्त हैं,विभाग के अधिकारी मस्त हैं !!

आचार संहिता लागू होने के बाद मालदार विभाग के अधिकारी बेलगाम हैं,डर,भय जाता रहा !!

Related Articles

Comments

Back to Top